सीयूईटी आवेदन में तकनीकी दिक्कतें, अभाविप ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की

जम्मू, 22 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जम्मू-कश्मीर इकाई ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) यूजी के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। पिछले दो दिनों से, सर्वर समस्याओं के कारण छात्र आवेदन पत्र भरने में भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, जिससे अनावश्यक तनाव और अनिश्चितता पैदा हो रही है। अभाविप ने एनटीए से तत्काल आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है ताकि हर छात्र को आवेदन करने का एक न्यायसंगत मौका मिल सके।

सनक श्रीवत्स, प्रदेश मंत्री अभाविप जम्मू-कश्मीर ने कहा हम एनटीए से छात्रों की स्थिति पर विचार करने और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह करते हैं। यह एनटीए की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि आवेदन प्रक्रिया सुचारू और परेशानी मुक्त हो। अभाविप ने शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से भी संपर्क किया है ताकि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि छात्रों के हितों की रक्षा की जाए।

उल्लेखनीय है कि सीयूईटी यूजी 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 मार्च है, और भुगतान विंडो 23 मार्च, रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। हालांकि, कई छात्रों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें भुगतान विफलता, ओटीपी प्राप्त नहीं होना, कैप्चा त्रुटियां और वेबसाइट सर्वर जैसी दिक्कत आ रही हैं। हम एनटीए से तत्काल कार्रवाई करने और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह करते हैं ताकि छात्रों को और परेशानी न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर