ऑपरेशन प्रघात: एसटीएफ ने किए आतंकवादी गिरफ्तार

गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। ऑपरेशन प्रघात के तहत असम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। देशभर में कट्टरपंथी नेटवर्क और ग्लोबल टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन (जीटीओ) के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में असम एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से 12 फरवरी की सुबह एक सटीक कार्रवाई करते हुए अबू सलाम अली को गिरफ्तार किया। वह असम के धुबड़ी जिले के बिलासीपारा थाना क्षेत्र के खुदीगांव पार्ट-II का निवासी है। उसे चेन्नई के सेम्मेन्चेरी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।

इस संबंध में आज मीडिया को पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) और जमात-उल-मुजाहिदीन से जुड़ा सक्रिय सदस्य है। वह इससे पहले कोकराझाड़ और धुबड़ी से पकड़े गए आतंकियों के साथ जुड़ा हुआ था। 17 दिसंबर 2024 की रात से वह फरार था और लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस सुनियोजित ऑपरेशन के तहत उसे धर दबोचा गया।

जांच में सामने आया है कि आरोपित नूर इस्लाम मंडल और शाहिनुर इस्लाम के साथ मिलकर वह एक साजिश में शामिल था। इनका मकसद देश की सुरक्षा को खतरे में डालना, शांति भंग करना और भारत की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाना था। इस गिरफ्तारी से असम एसटीएफ को कट्टरपंथी तत्वों के नेटवर्क को तोड़ने में एक और बड़ी सफलता मिली है।

आरोपित के खिलाफ एसटीएफ पीएस केस नंबर 21/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 61(2)/147/148/149 और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धाराओं 10/13/16/18/18बी/20, पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 12(1)(a), यूए(पी) अधिनियम की धारा 38/39, विस्फोटक अधिनियम की धारा 4/5, आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 और विदेशी अधिनियम की धारा 13/14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस अभियान का नेतृत्व एसटीएफ डीएसपी सत्येंद्र सिंह हजारी ने किया, जबकि इसे आईजीपी एसटीएफ डॉ. पार्थसारथी महंत के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर