सोनीपत में 18 गांवों की सुरक्षा के लिए यमुना नदी पर बांध पक्का किया जाए
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

-ट्रैक्टरों की वैध अवधि 10 साल से
बढ़ाकर 20 साल करने का प्रस्ताव दिया
सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)। हरियाणा
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार काे राई हलके के विधायक कृष्णा गहलावत ने क्षेत्र के विकास
और जनता की समस्याओं को लेकर कई अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि राई
हलके के 18 गांवों की सुरक्षा के लिए यमुना नदी पर बने बांध को पक्का किया जाए, ताकि
बरसात के मौसम में बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सबौली,
जठेड़ी और नाथूपुर के पास औद्योगिक क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉटों पर अपशिष्ट उपचार
संयंत्र स्थापित करने की मांग की, जिससे इन गांवों के लोगों को प्रदूषण और गंदे पानी
की समस्या से राहत मिले।
विधायक
ने जाखौली गांव में महिला कॉलेज की नई इमारत के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने
पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल में इस कॉलेज की घोषणा हुई थी और
कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन बिल्डिंग निर्माण में देरी से छात्राओं को परेशानी
हो रही है। इसके अलावा, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में अधिग्रहण की गई किसानों की जमीन
के बदले एचएसवीपी के प्लॉट जल्द उपलब्ध कराने की मांग भी रखी गई।
कृष्णा
गहलावत ने मुरथल गांव की 50 साल पुरानी कॉलोनियों सरस्वती नगर, आरके कॉलोनी और शांति
नगर को वैध करने की बात कही, ताकि वहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।
साथ ही, दिल्ली से सटे राई हलके के किसानों की सुविधा के लिए ट्रैक्टरों की वैध अवधि
10 साल से बढ़ाकर 20 साल करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि ये मांगें पूरी होने
से क्षेत्र का विकास तेज होगा और लोगों की समस्याएं कम होंगी। विधायक ने सरकार से इन
मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना