प्रधानमंत्री आवास योजना के डाटा से की थी छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 24, 2025
फिरोजाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। थाना उत्तर पुलिस टीम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत कार्यदायी संस्था डूडा के डाटा से छेड़छाड़ करने वाले मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था एसबीईएनजी प्रा.लि, लखनऊ के कर्मचारी राघव ऋषि (पूर्व जिला समन्वयक), उमंग राजपूत (एमआईएस), कन्हैया लाल (कम्प्यूटर ऑपरेटर) तथा अन्य अज्ञात एसबीईएनजी प्रा.लि. लखनऊ के कर्मचारियों द्वारा इस योजना के पात्र लाभार्थियों की सूची, डाटा से छेड़छाड़ करते हुये 16 लाभार्थियों के आधार नंबर बदले गये थे। जिससे 10 जनवरी 2024 को पीएफएमएस पोर्टल एस पोर्टल के माध्यम से जो पीपीए जनरेट किया गया। वह मुख्यालय से 17 जनवरी 2024 को सफल हुआ। जिसमें ज्ञात हुआ कि कुल 16 लाभार्थियों का आधार भिन्न होने के कारण गलत व्यक्तियों के बैंक खाते में धनराशि अवमुक्त हो गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें इस संस्था के कर्मचारियों द्वारा छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में थाना उत्तर पर दर्ज हुआ।
इस वांछित के अभियुक्त उमंग राजपूत पुत्र बालकिशन राजपूत निवासी ठारपूठा थाना रामगढ को ठारपूठा नाले के पास थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अभियुक्त उमंग राजपूत को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़