अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' का पहला गाना 'सुल्ताना' रिलीज

अभिषेक बच्चन काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ बाल कलाकार इनायत वर्मा नजर आएंगी। अब फिल्म का पहला गाना 'सुल्ताना' रिलीज हो गया है, जिसमें नोरा फतेही अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इस गाने को सुनिधि चौहान और मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है, जो इसे और भी धमाकेदार बना रहा है।

'बी हैप्पी' एक डांस ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन का किरदार शिव रस्तोगी के नाम से जाना जाएगा। इस फिल्म में वह एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। अभिषेक फिल्म में एक सिंगल फादर के रूप में नजर आएंगे, जो अपनी बेटी की परवरिश करता है। वहीं, इनायत वर्मा उनकी प्यारी और चुलबुली बेटी धरा के किरदार में दिखेंगी। यह कहानी बाप-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग को दर्शाती है, जहां दोनों जिंदगी की चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी दुनिया को खुशहाल बनाने की कोशिश करते हैं। यही फिल्म की कहानी का सबसे बड़ा आकर्षण है।

रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'बी हैप्पी' को लिज़ेल डिसूजा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रेमो डिसूजा ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे और जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे। फिल्म 'बी हैप्पी' का प्रीमियर 14 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर