
चंडीगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में बुधवार को शून्यकाल में एक बार फिर से रोहतक में पीर बोधी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा आपस में भिड़ गए। शून्यकाल के दौरान रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने पीर बोधी तालाब पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा और कहा कि तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है। वहीं, सदन पटल पर जमीन में तालाब होने के कागज पेश किए। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मांग कि तालाब के सत्यापन को लेकर विधानसभा की कमेटी बनाए जाए।
हुड्डा ने शिक्षा मंत्री से जवाब मांगा कि क्या सरकार उक्त जमीन पर तालाब का नवीनीकरण कराएगी, इसका आश्वासन दे दें। शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार द्वारा जांच कराई जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सदन में ऐलान किया कि मंडलायुक्त रोहतक की अध्यक्षता में जांच कराई जाएगी कि शामलात देह को वक्फ बोर्ड के नाम कैसे स्थानांतरित किया गया। जांच कमेटी में करनाल मंडलायुक्त और रोहतक उपायुक्त सदस्य होंगे।
शून्यकाल के दौरान विधायकों ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे का मुद्दा उठाया और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर सरकार को घेरा। उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने उचाना में सरकारी कॉलेज और नहरी पानी की सप्लाई बढ़ाने की मांग की। कालका से भाजपा विधायक शक्तिरानी शर्मा ने पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई और सड़क निर्माण की मांग की। उन्होंने मांग कि उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर लोगों को गली निर्माण का अधिकार दिया जाए। वहीं उन्होंने रायपुर रानी को उपमंडल दर्जा देने का भी मुद्दा उठाया। वहीं समालखा से भाजपा विधायक मनमोहन भड़ाना ने प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में सुविधाएं मुहैया करवाने और पीएमश्री, अरोही तथा कस्तूबा गांधी विद्यालयों का निर्माण करने की मांग की।
कांग्रेस विधायक मामन खान ने स्कूलों में नकल का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने के चलते विद्यार्थियों का सिलेबस समय पर पूरा नहीं हो रहा है, जिसके चलते नकल की घटनाएं बढ़ रही हैं। मामन खान ने मेवात में शिक्षकों की कमी और स्कूलों के निर्माण का मुद्दा उठाया।
नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी ने शून्यकाल के दौरान प्रदेश में बढ़ रहे नशे के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि युवा नशे की चपेट में आ रहा है। नशे को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे। वहीं उन्होंने महिलाओं पर बढ़ते अपराध का भी मुद्दा उठाया। इसके साथ ही शैली चौधरी ने बरसाती सीजन शुरू होने से पहले ड्रेनज व सीवरेज सिस्टम की सफाई कराने की भी मांग की। उकलाना से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में खेल व खिलाड़ियों की अनदेखी की गई है।
कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट ने कहा कि जींद को प्रदेश का दिल कहा जाता है, लेकिन जींद के दिल को धड़कने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उनका जुलाना क्षेत्र प्रदेश में सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है। जुलाना के पिछड़ेपन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जींद का दिल कितना स्वस्थ है। जुलाना अस्पताल में डाक्टरों की कमी तो है ही, साथ ही रेडियोलोजिस्ट सहित प्रसूति चिकित्सकों की कमी है। वहीं उन्होंने अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग की और निर्माण कार्यों में हो रही धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा