हिसार : शेयर मार्केट में लाभ दिलाने का झांसा देकर 35 लाख की ठगी

साइबर पुलिस ने अकाउंट उपलब्ध करवाने वाला किया गिरफ्तारहिसार, 4 फरवरी (हि.स.)। हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर की गई 35 लाख रुपए की ठगी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अशोक नगर मध्यप्रदेश निवासी सुरेंद्र सिंह लोधी के रूप में हुई है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि पिछले वर्ष 28 अक्टूबर को एनसीसीआरपी पोर्टल से हिसार साइबर थाना में हिसर निवासी एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में 35 लाख रुपए की ठगी बारे शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत के अनुसार पांच सितंबर को शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट में काम को लेकर मैसेज आया और उसकी सहमति के बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। साथ ही उसका ट्रेडिंग अकाउंट बनाया। शिकायत के अनुसार 30 सितंबर को व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के कहने पर शिकायतकर्ता ने 50 हजार रुपए एक बैंक अकाउंट में जमा करवाए। जितनी भी बार वह पैसे भेजता उसके ट्रेडिंग अकाउंट में प्रॉफिट के साथ सब कुछ दिखाई देता। इस प्रकार शिकायकर्ता ने ग्रुप एडमिन के कहने पर 30 सितंबर से 23 अक्टूबर 2024 तक 35 लाख रुपए अलग अलग तारीख पर अलग अलग बैंक खातों में भेज दिए। जब शिकायतकर्ता ने ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे निकालने चाहे तो उससे प्रॉफिट के 10 प्रतिशत और जमा करवाने को कहा और उसका ट्रेडिंग अकाउंट भी बंद कर दिया। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता से ठगी गए गई धनराशि में से 14 लाख रुपये उपरोक्त आरोपी सुरेन्द्र सिंह लोधी के बंधन बैंक अकाउंट में जमा किए गए। आरोपी ने अपना बैंक अकाउंट एक लाख रुपए के कमीशन पर बेच रखा है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर