गूगल मैप के सहारे किया था लाखों की चोरी

अमेठी, 4 मार्च (हि.स.)। जिले के जामो थाना क्षेत्र में विगत 14 फरवरी को दीवाल काटकर मोबाइल की दुकान से लाखों रुपए की चोरी हुई थी। जिसका सुसंगत धाराओं में भी पंजीकृत हुआ था। इसी घटना में जामो थाने की पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम ने चोरी के 29 एंड्राइड फोन एक डमी मोबाइल एक लैपटॉप के साथ अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इस चोर ने गूगल मैप के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।

इस मामले का खुलासा करते हुए जामो कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अंतर्जनपदीय शातिर चोर मोनू पाल पुत्र देव मुनि फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत मोदीपुर मजरे उरहा का रहने वाला है। इसके ऊपर चित्रकूट, कौशांबी और फतेहपुर जनपद में विभिन्न धाराओं में कुल 11 मुकदमे पूर्व में ही पंजीकृत है। इस चोर को मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे थाने की टीम के साथ-साथ स्वाट/सर्विलांस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने भोएं बाजार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से 29 एंड्राइड मोबाइल फोन (जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये) एक डमी मोबाइल और फोन एक लैपटॉप बरामद हुआ। गिरफ्तारी के उपरांत पूछताछ के दौरान अभियुक्त मोनू पाल ने बताया कि उसकी 14 फरवरी को कौशांबी कोर्ट में पेशी थी। पेशी के बाद मैं रायबरेली से फैजाबाद होते हुए गौरीगंज आ गया। गूगल के माध्यम से मोबाइल फोन की दुकान को सर्च किया। गौरीगंज में भीड़ भाड़ अधिक होने के कारण वहां चोरी नहीं कर पाया। फिर मैं गूगल के माध्यम से जामों में मिश्रा मोबाइल शॉप पर आ गया और दिन में दुकान व उसके आसपास रेकी किया। फिर रात में स्कूल की दीवाल के ऊपर चढ़कर छत से दुकान की दीवार को छेनी और सब्बल से काटकर अंदर चला गया। मोबाइल की दुकान में से मैने 35 एंड्राइड मोबाइल फोन, एक डमी मोबाइल फोन और एक लैपटॉप पुराना चार्ज सहित और 14600 नकद चोरी कर लिया था। बरामद मोबाइल फोन व लैपटॉप इस चोरी का है। चोरी किए हुए मोबाइल फोन में से मैं 6 मोबाइल फोन चलते-फिरते लोगों को बेच दिया था और रुपए खर्च भी हो गए थे।

गिरफ्तार किए गए अंतर्जनपदीय शातिर चोर के खिलाफ जामों थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर