पुलवामा के पडगामपोरा में चोरों ने 21 भेड़ें चुराई
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
जम्मू,, 18 नवंबर (हि.स.)। पुलवामा के पडगामपोरा में एक व्यक्ति की 21 से अधिक भेड़ें को चोरों ने चुरा लिया। पुलवामा जिले के पडगामपोरा गांव में एक गरीब किसान के शेड से चोरों ने 20 से अधिक भेड़ें चुरा लीं। चोरी की यह घटना 16 और 17 नवंबर की दरम्यानी रात को हुई। फारूक अहमद सोफी ने बताया कि चोरों ने उनके घर के पास स्थित शेड से 21 से अधिक भेड़ें चुरा लीं। मैं चाहता हूं कि पुलिस इसकी जांच करे और चोरों को पकड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता