पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विस्फोट से तीन की मौत

पुलिस ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कथित तौर पर अवैध देशी बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार देर रात सागरपारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत खोयरतला गांव में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान साकिरुल सरकार (32), मामोन मोल्ला (30) और मुस्तकिन शेख (28) के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि घायल लोग वहां से भाग गए। यह विस्फोट मामोन के घर पर हुआ जहां वे कच्चे बम बना रहे थे। धमाके में घर की छत उड़ गई. पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''हम मामले की जांच कर रहे हैं।'' शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक तीनों हाल ही में फेंसेडिल तस्करी में शामिल पाए गए थे।उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने मामोन मोल्ला और साकिरुल सरकार को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।अधिकारी ने बताया कि इलाके में एक बड़ी पुलिस टीम तैनात की गई है, जबकि बम निरोधक दस्ता विस्फोट स्थल पर जांच कर रहा है।

   

सम्बंधित खबर