अजमेर, 17 अक्टूबर(हि.स.)। अजमेर जिले में तीन युवकों की विभिन्न हादसों में मौत हो गई। वहीं एक नव युवक को पुलिस ने सतर्कता दर्शाते हुए बचा लिया। अजमेर में एक मजदूर की 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से माैत हाे गई। वहीं किशनगढ़ में एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से काल का ग्रास बन गया। अजमेर के ही एक अन्य 34 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वहीं एक 18 वर्षीय युवक जो खुदकुशी के लिए फांसी लगाने वाला था सोशल मीडिया पर मरने से पहले पोस्ट डालने पर पुलिस की सतर्कता के चलते बचा लिया गया।
क्रिश्चियनगंज पुलिस थाना अन्तर्गत कोटड़ा में भवानीखेड़ा नरवर निवासी सरदार सिंह नामक मजदूर की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक भवन निर्माण के समय शटरिंग का कार्य करता है। इस दौरान काम करते हुए वह 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में समझाइश पर खत्म हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी घटना गांधीनगर पुलिस थाना किशनगढ़ अन्तर्गत मदनेश गौशाला के पास रेलवे ट्रेक पर घटित हुई। यहां ट्रेन की चपेट में आने से नोनंदपुरा रूपनगढ़ निवासी 23 वर्षीय मनीष नामक युवक की मौत हो गई। युवक किन कारणों से ट्रेन की चपेट में आया पुलिस जांच कर रही है। अजमेर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाले मुकेश जोया पुत्र कालूराम जोया उम्र 34 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोतवाली एएसआई मनीराम के अनुसार युवक के पिता ने पुलिस को सूचना दी कि वह घर पर अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बुधवार रात वह करीब साढ़े ग्यारह बजे भोजन कर सोने के लिए अपने कमरे में गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की सर्तकता से बच गई जान...........
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस की सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी के कारण बुधवार रात एक 18 वर्षीय युवक की पुलिस ने जान बचा ली। युवक प्रेम प्रसंग में निराश होकर अपने घर पर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाला था। इससे पहले उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। इस पोस्ट को पुलिस की सोशल मीडिया पर सक्रिय टीम ने पड़ लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक के घर तक की लोकेशन ट्रेस कर वहां तक पहुंच बनाई ओर युवक को बचा लिया गया। युवक और उनके परिवार जन को भी समझाइश की गई। पुलिस अधीक्षक ने युवक की जान बचाने में सर्तकता दिखाने पर संबंधित टीम को शाबाशी दी और पुरस्कृत करने का ऐलान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष