लगातार प्रधानमन्त्री मोदी मोटापा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे: आनंदी बेन पटेल

कार्यक्रम में राज्यपाल

प्रदेश की राज्यपाल ने युवाओं से की अपील, वे प्रतिदिन खेलों में भाग लें

वाराणसी, 11 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि नियमित व्यायाम से सभी प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है और यह शरीर में पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है। व्यायाम से शरीर में लहू का संचार बेहतर होता है, जिससे शरीर मजबूत और सक्रिय रहता है। राज्यपाल ने युवाओं से अपील की कि वे प्रतिदिन खेलों में भाग लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में मोटापे के प्रति जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं । उन्होंने खाने के तेल के सेवन को 10 प्रतिशत तक कम करने पर जोर दिया, जिससे लोग अधिक स्वस्थ जीवन जी सकें।

राज्यपाल अपने वाराणसी दौरे के दूसरे और अन्तिम दिन मंगलवार को बड़ालालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल में आयोजित जनपद स्तरीय पीएम श्री वार्षिकोत्सव खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता को सम्बोधित कर रहीं थीं। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से कहा कि खेलते रहिए, खिलते रहिए, जो खेलेगा वह खिलेगा। उन्होंने स्कूलों में बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि मजबूत बच्चियां ही समाज में सशक्त भूमिका निभा सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को टीमवर्क की भावना से कार्य करने की सलाह दी, जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें और खेल के क्षेत्र में नये नवाचार कर सकें।

उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि बचपन में वह 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़ में अव्वल रहती थीं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि छुट्टियों के दौरान वे खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षण लें। इस दौरान राज्यपाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कंपोजिट विद्यालय पिंडरा ने पहले स्थान, कंपोजिट विद्यालय सेवापुरी ने दूसरे स्थान और कंपोजिट विद्यालय सारनाथ ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। 100 मीटर रेस में पुरुष वर्ग में शुभम पटेल और महिला वर्ग में शील यादव ने पहले स्थान पर स्थान पाया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के सामने विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़ में अपनी क्षमता दमखम का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद धर्मेद्र सिंह और हंसराज विश्वकर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 'खेल इंडिया, फिट इंडिया, पीएम श्री खेलकूद प्रतियोगिता' जैसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच मिल रहा है, जहां वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि राज्यपाल के निरंतर प्रयासों से वाराणसी के प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में छात्रों के लिए विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इन विद्यालयों में निपुण भारत, कंप्यूटर लैब, बच्चों को पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ जैसे कार्यक्रमों से शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हो रहा है।

कार्यक्रम में विधायक सुनील पटेल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर