
मीरजापुर, 5 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को राजगढ़ क्षेत्र के सेमरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान दो अंतर्राज्यीय गाैतस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी राजगढ़ भेजा गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश चौहान पुत्र राम भरोसे और महेन्द्र चौहान पुत्र किशुन चौहान के रूप में हुई है, जो बिहार के भभुआ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके से 12 गोवंश बरामद किए हैं, साथ ही 2 तमंचे और 2 खोखा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार तस्करों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक आंपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा