नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने बिमस्टेक सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात का समय मांगा
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

काठमांडू, 05 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में होने वाले बिमस्टेक शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अलग से बैठक करने के लिए मुलाकात का समय मांगा है। भारत में नेपाल के राजदूत डा. शंकर शर्मा ने भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात करके दोनों शीर्ष नेताओं की साइडलाइन मुलाकात के लिए समय देने का आग्रह किया है।
इस बारे में राजदूत डॉ. शर्मा ने कहा कि बहु क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बिमस्टेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ओली और प्रधानमंत्री मोदी के बीच साइडलाइन मुलाकात के लिए आग्रह किया गया है। इसी वर्ष 2-4 अप्रैल को थाईलैंड की राजधानी में बैंकाक में बिमस्टेक का शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारत और नेपाल के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, भूटान और थाईलैंड के सरकार प्रमुखों की उपस्थिति रहने वाली है। यहीं पर पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश के सरकार प्रमुख मोहम्मद युनुस एक साथ एक मंच पर होंगे।
वैसे ओली और मोदी के बीच सितंबर में अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान साइडलाइन मुलाकात हुई थी। नेपाल के प्रधानमंत्री के अनेक प्रयासों के बावजूद भारत की तरफ से अब तक उन्हें भारत भ्रमण का औपचारिक निमंत्रण नहीं मिल पाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास