गोलीबारी की घटना में वांछित दो अपराधी 17 दिनों की लंबी तलाश के बाद गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Jun 24, 2025

जम्मू, 24 जून । जम्मू के गंग्याल इलाके में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना में वांछित दो अपराधियों को 17 दिनों की लंबी तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरनीत सिंह उर्फ हनी और रमनदीप सिंह उर्फ दत्ता दोनों निवासी डिग्याना 6 जून को जम्मू के गंग्याल इलाके में हुई गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी थे जिसमें सोरा गांव के परमजीत सिंह का दाहिना हाथ घायल हो गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों शूटर फरार थे और सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चेतावनी नोटिस जारी किए हैं और लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है ताकि वह देश से भाग न सकें और पकड़े जाने पर उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जा सके। इससे पहले 11 जून को पुलिस ने इस मामले में चार अन्य आरोपियों सुरिंदर सिंह और हरजोत सिंह उर्फ अंडा दोनों निवासी दशमेश नगर, रमन कुमार निवासी गंग्याल और मोहम्मद अशरफ निवासी नरवाल को गिरफ्तार किया था।
प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू पुलिस ने इस आपराधिक साजिश के पीछे के व्यापक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने और नागरिक शांति को खतरे में डालने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।



