दो दिन में 1120 लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया आवेदन

मुरादाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद नगर विधानसभा से भाजपा नगर विधायक रितेश गुप्ता द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन हेतु दो दिवसीय जनहित कैंप का रविवार को समापन हुआ। खुशहालपुर रोड स्थित शाहपुर रायल बैंक्वट हाल में आयोजित शिविर में दो दिन में 1120 लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए निःशुल्क रूप से आवेदन किया। इस दौरान नगर विधायक ने लोगों को सरकार योजनाओं की जानकारी दी।

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि वह गरीब जनता को न्याय दिलाकर रहेंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को जरूर लेना चाहिए। सरकार की निःशुल्क योजना लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए ही उन्होंने शिविर लगाया। कार्यक्रम में आगे कहा कि पहले किसी सरकार ने जनता को लाभ नहीं पहुंचाया।

भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि नगर विधायक के माध्यम से जनता की आवाज विधानसभा तक पहुंचाई जा रही है। इस मौके पर भाजपा चंद्रनगर मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता, अमित सिंह मिंटू, प्रमोद शर्मा, स्पर्श गुप्ता, मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर