सोनीपत में कुत्ते के पेशाब करने पर दो परिवार भिड़े 5 घायल, 8 पर केस

सोनीपत, 10 मार्च (हि.स.)। गोहाना में एक कुत्ते द्वारा पेशाब करने काे लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए। झगड़ा इतना गंभीर हो गया पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने साेमवार काे दो महिलाओं समेत आठ

पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुत्ते के मालिक महेंद्र ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11 बजे उनका भतीजा

गिन्नी और बेटा विजय कुत्ते को घुमाने खेत की ओर जा रहे थे। जब वे जोगी उर्फ मोनू के

घर के सामने से गुजर रहे थे, तो कुत्ते ने वहां पेशाब कर दिया। इसको लेकर जोगी के पिता

महेंद्र और पालेराम ने गिन्नी और विजय के साथ गाली-गलौच की। कुछ देर बाद जब दोनों घर

लौट गए तो महेंद्र, जोगिंदर उर्फ मोनू, रोहतास, पालेराम, सतीश, अजय, कमलेश, मुनिया

समेत कई लोग लाठी-डंडों से लैस होकर गिन्नी के घर पहुंचे। घर में घुसकर गिन्नी, जितेश

और विजय पर हमला कर दिया। बचाव करने के लिए आए हरविंदर, हरप्रीत और रजनी को भी चोटें

आईं। सूचना मिलते ही गोहाना सिटी थाना के एएसआई राकेश कुमार टीम

के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने सोमवार को केस

दर्ज कर लिया है। सभी घायलों को पहले सामान्य अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां से

डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर