देसी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस और हेरोइन के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Mar 10, 2025


कठुआ/सांबा 10 मार्च । सांबा पुलिस ने पुलिस स्टेशन रामगढ़ के अधिकार क्षेत्र में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 32 बोर की देसी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, धारदार हथियार सहित लगभग 8.13 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन रामगढ़ को विश्वसनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि दो बदमाश प्रीतम सिंह उर्फ सेठी पुत्र मोहन सिंह निवासी जेरडा तहसील रामगढ़ जिला सांबा और नारायण शर्मा उर्फ शुन्ना पुत्र बृता लाल निवासी थलोरी विजयपुर आपराधिक इरादे से और अवैध हथियारों के साथ अनूप सिंह उर्फ मक्खन पुत्र बलविंदर सिंह निवासी रामगढ़ के घर में मौजूद हैं और जघन्य अपराध करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी सांबा की समग्र निगरानी में एसएचओ पुलिस स्टेशन रामगढ़ के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने दोनों गैंगस्टरों अनूप सिंह उर्फ मक्खन के घर से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक 32 बोर की देसी पिस्तौल, 07 जिंदा राउंड, एक तेज धार वाला हथियार और लगभग 8.13 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया।
इसी के साथ-साथ वाहन थार रजिस्ट्रेशन नंबर जेके21जे-0024 को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन रामगढ़ में एफआईआर नंबर 17/2025 यू/एस 111 बीएनएस, 3/4/25 आर्म्स एक्ट, 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
---------------