जींद : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

जींद, 19 मार्च (हि.स.)। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजकीय महाविद्यालय जींद ईकाई ने यूनिवर्सिटी कंट्रोलर नीरज सिंह के नाम ज्ञापन प्राचार्य डा. सत्यवान मलिक को सौंपा।

एबीवीपी छात्र नेता श्रीकांत ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेज में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को स्पेशल चांस दिया जाए। क्योंकि विद्यार्थियों का कोर्स पूरा हो गया है लेकिन कुछ परीक्षा में किसी कारण से असफल रहे। इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन बच्चों का साल बाद ना हो, इसलिए उन्हें स्पेशल चांस दिया जाए। कॉलेज में यूजी 1, 3, 5 सेमेस्टर और कॉलेज और विश्वविद्यालय में पीजी 1, 3 सेमेस्टर परीक्षा कराई जाए। क्योंकि यह विद्यार्थी अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं लेकिन किसी सब्जेक्ट में पास न होने के कारण इनका साल बर्बाद हो जाएगा।

रवि जोशी ने बताया कि जींद विश्वविद्यालय से एबीवीपी हर साल मांग करती है जोकि विश्वविद्यालय प्रशासन अवश्य पूरी करता है। हाल में मीरपुर यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की मांग पर में पर यूनिवर्सिटी ने स्पेशल चांस दिया है। एबीवीपी नेता मोहित ने कहा कि स्पेशल चांस की परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का रिवोल्यूशन का रिजल्ट जारी कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि स्पोट्र्स और सांस्कृतिक गतिविधियां में भाग लेने के कारण कुछ परीक्षा नही दे पाए थे। यह परीक्षा अभी तक खो जाने चाहिए थे लेकिन यूनिवर्सिटी ने अभी तक इसकी शुरुआत नही की है। इस मौके पर हेमंत, मोहित, रितेश, नीरज, वीरसैन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर