31 मार्च को शराब की लूट, तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 20 पेटी अवैध शराब जब्त
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

ऊना, 31 मार्च (हि.स.)। वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी दिन कई शराब वेंडर्स द्वारा शराब के दामों में दी गई भारी छूट का नाजायज फायदा शराब की तस्करी करने वालों ने भी खूब उठाया। लोग अवैध तरीके से शराब की भारी खेप अपनी गाड़ियों में भर कर ले गए। इस बात की भनक लगते ही गगरेट पुलिस अलर्ट हो गई और मिली सूचना के अनुसार विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। इसी बीच गगरेट पुलिस ने देशी शराब की खेप लेकर जा रही एक गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने गाड़ी में भरकर ले जाई जा रही 20 पेटी देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस बावत आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे बाद में निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया।
31 मार्च पर कई शराब के ठेकों पर शराब की खुली सेल लगी। सस्ती शराब को इकट्ठा करने में कुछ लोग ऐसे लगे कि सारे नियम व कानून भी भूल गए। शराब की दुकानों से एक आदमी अधिकतम जितनी शराब खरीद सकता है उससे भी कहीं अधिक शराब उठाने में कई लोगों ने जरा देर नहीं लगाई। गगरेट में भी पुलिस ने एक ऐसी कार पकड़ी जिसमें शराब की करीब बीस पेटियां भरी थीं। पुलिस ने जब वाहन चालक से शराब के वैध दस्तावेज मांगे तो चालक शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। हालांकि मामले को रफा-दफा करवाने के लिए भी पुलिस पर दवाब बनाने के प्रयास हुए लेकिन पुलिस ने कानून को अधिमान देते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पकड़ी गई शराब की खेप को कब्जे में ले लिया। हालांकि शराब की खेप पर फार सेल इन हिमाचल आनली अंकित है। जिससे पुलिस भी यही कयास लगा रही है कि 31 मार्च को शराब की कई दुकानों पर शराब के दाम में दी गई भारी छूट के चलते ही यह शराब की खेप किसी स्थानीय शराब के ठेके से ही उठाई गई है। पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त अंश निवासी गुगलैहड़ के रूप में हुई है।
डीएसपी डा. वसुधा सूद ने बताया कि गगरेट पुलिस ने बीस पेटी शराब के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस बावत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल