दुलेहड़ में सजेगा दंगल, पहलवानों पर लाखों के ईनाम 

ऊना, 25 अक्टूबर (हि.स.)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव दुलेहड़ में दो दिवसीय पहला विशाल दंगल करवाया जा रहा है, जो कि 26 व 27 अक्तूबर को राजीव गांधी स्टेडियम में करवाया जाएगा। साढे चार लाख से भी अधिक की धनवर्षा पहलवानों पर होगी।

आयोजककर्ता लवली, मनी व नीतिश ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से गांव में पहली बार करवाए जा रहे इस दंगल में देश-विदेश के नामी पहलवान जोर आजमाईश करते दिखेंगे। जिसमें दंगल की पहली कुश्ती एक लाख 51 हजार की होगी। दूसरी कुश्ती का ईनाम एक लाख रुपए रखा गया है। तीसरा ईनाम 71 हजार, चौथा ईनाम 51 हजार, पांचवा ईनाम 31 हजार, छठा ईनाम 21 हजार और सातवीं कुश्ती 11 हजार की होगी।

उन्होंने बताया कि नरिंद्र खन्ना व ईरान के पहलवान ईरफान दंगल मेले का मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा दीपक बानी, रिंकू सरवार, लवप्रीत खन्ना, रोहित रोहतक, रवि दिल्ली, गामा धनेटा, सोनू सरसा, बब्बू परागपुर व दीपा मुल्लांपुर जैसे नामी पहलवान अपने दांव-पेंचों से दर्शकों को मनोरंजन करेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि दंगल में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर