स्वर्गीय सिम्मी की याद में मुकेश व आस्था ने की लंगर सेवा
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/19082b52ca114d456a779c78004143c2_68305399.jpg)
ऊना, 09 फ़रवरी (हि.स.)। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा लगाये जा रहे लंगर में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री ने विशेष रूप से पहुंचकर लंगर में सेवा की।
यह लंगर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव सैनी के सहयोग से लगाया गया। मुकेश अग्निहोत्री व आस्था अग्निहोत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का गत वर्ष 9 फरवरी को देहांत हुआ था ,उनकी बरसी के अवसर पर यह लंगर आयोजित किया गया।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की सेवा व धर्म के रास्ते पर चलकर ही हम सब आत्मिक शांति को प्राप्त कर सकते हैं और दिवंगत आत्मा को आत्मिक शांति मिले इसके लिए हम सब प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता संजीव सैनी ने कहा कि गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा बेहतरीन सेवा अस्पताल में की जा रही है, जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए ,यहां सेवा करके हम सबको आत्मिक शांति की अनुभूति होती है और मन को संतोष मिलता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल