सोनापुर के कचुतोली में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 70 से अधिक घर तोड़े गए
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

गुवाहाटी, 04 अप्रैल (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सोनापुर के कचुतोली इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुबह के समय भारी सुरक्षा बल के साथ प्रशासन की एक बड़ी टीम ने कचुतोली में प्रवेश किया और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बसाए गए घरों को हटाने की कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में प्रशासन ने कचुतोली के जनजातीय क्षेत्र की भूमि से हजारों परिवारों को हटाया था, जो कथित रूप से अवैध रूप से वहां रह रहे थे। लेकिन हाल ही में कुछ लोगों ने फिर से वहां घर बसाने की कोशिश की, जिसे लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आज फिर से अभियान चलाया।
इस कार्रवाई के लिए प्रशासन ने पहले से ही एक बड़ी पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम तैयार की थी। इस दौरान 70 से अधिक नए बने घरों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि इस जमीन को सरकारी परियोजनाओं के लिए चिह्नित किया गया है, इसलिए यहां किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण स्वीकार्य नहीं है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सोनापुर के राजस्व अधिकारी सहित कई उच्च पदस्थ अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि दोबारा किसी ने यहां बसने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर