हिसार: वर्तमान समय में बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा की अत्यंत आवश्यकता : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

उचित जानकारी एवं प्रशिक्षण से पीड़ित व्यक्ति के जीवन को बचाना संभव

हिसार, 22 मार्च (हि.स.)। यहां के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई की ओर से 24 मार्च को विश्वविद्यालय में एक दिवसीय

बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। कुलपति

प्रो. नरसी राम बिश्नोई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई की ओर

से आयोजित इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजकल की भागदौड़

भरे जीवन में दुर्घटना होने की संभावना होती है। ऐसी स्थिति में बुनियादी प्राथमिक

चिकित्सा और आपातकालीन प्रबंधन में प्रशिक्षित व्यक्ति प्राथमिक चिकित्सा देकर या सुरक्षित

स्थान पर ले जाकर घायल व्यक्ति के जीवन को बचाने में सहायक सिद्ध हो सकते है। इस प्रकार

की कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयंसेवक

या विद्यार्थी जीवन रक्षा में अपना सहयोग दे सकें। आजकल हृदयाघात होने की घटनाएं भी

सामने आ रही हैं, उसके कारण कुछ भी हो सकते हैं, ऐसे में सीपीआर के बारे में उचित जानकारी

अथवा प्रशिक्षण होने पर पीड़ित व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है।

यूथ रेडक्रॉस इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि 24

मार्च को विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम के सभागार 2 में एक दिवसीय बुनियादी

प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सुबह 9:15 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। कार्यशाला का आयोजन

सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा राज्य पंचकूला के निर्देशानुसार रेडक्रॉस हिसार के माध्यम

से करवाया जा रहा है। जिला रेडक्रॉस हिसार शाखा द्वारा प्राथमिक सहायता व्याख्याता

सुरेंद्र श्योराण व कुलदीप सिंह को प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। इस कार्यशाला

में प्रशिक्षण के लिए रेडक्रॉस के 100 स्वयंसेवकों ने पंजीकरण किया है। विश्वविद्यालय

से टीचिंग स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टाफ, सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा कर्मचारी एवं विद्यार्थी

भी भाग ले सकते हैं।

कार्यशाला में प्राथमिक सहायता, सदमा, हड्डी की टूट के उपचार,

पट्टियां, रक्त एवं रक्त स्राव की प्राथमिक सहायता, बेहोशी, घाव, विष, जलना व झुलसना

की प्राथमिक सामान्य उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। मुख्य रूप से सीपीआरके बारे में जानकारी एवं सीपीआर देने की विधि को

डेमोंसट्रेशन डमी यानी मानव शरीर मॉडल पर करवाया जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को

कौन सी विधि से दुर्घटनास्थल से सुरक्षित स्थान पर ले जाने की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला

में जिला रेडक्रॉस शाखा हिसार के सचिव रविंद्र कुमार एवं प्रशिक्षण अधिकारी भी मौजूद

रहेंगे।सभी पंजीकृत एवं कार्यशाला में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों व विधार्थियों को

बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सेंट जॉन एंबुलेंस

हरियाणा राज्य शाखा द्वारा प्रदान किये जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर