विंध्याचल धाम में हरि और राम की पौड़ी की तर्ज पर बनेगी विंध्य की पौड़ी
- Admin Admin
- Dec 13, 2024
मीरजापुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार की हरि की पौड़ी और अयोध्या की राम की पौड़ी की तर्ज पर विंध्याचल धाम में 'विंध्य की पौड़ी' के निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस परियोजना से गंगा घाटों की सुंदरता में निखार आएगा।
नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने इस परियोजना के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के तहत मां विंध्यवासिनी मंदिर, परिक्रमा पथ, एंट्रेंस प्लाजा, और प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब गंगा घाटों पर विकास कार्य तेज गति से जारी है।
विंध्याचल के मलहिया घाट, अखाड़ा घाट, इमली घाट, गोदारा घाट, परशुराम घाट, भैरव घाट, और बाबू घाट पर समतलीकरण, पक्के घाट निर्माण, प्लेटफॉर्म और सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।
नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने बताया कि यह परियोजना प्रयागराज कुंभ के स्नान के बाद बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा