कोहली ने अश्विन के संन्यास के बाद किया भावनात्मक पोस्ट, कहा- साथ में खेले गए सभी पलों की यादें ताजा हो गईं

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन ने 24 की औसत से 537 टेस्ट विकेट लिए और छह शतकों सहित 3,503 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट भी लिए।

लगभग एक दशक तक घरेलू परिस्थितियों में दबदबा बनाए रखने वाले अश्विन ने कई यादगार प्रदर्शन किए, खासकर पूर्व कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में, जिन्होंने अश्विन के जीवन के अगले अध्याय के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

कोहली ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने आज मुझे बताया कि आप रिटायर हो रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेले गए उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं। मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। आपके जीवन में आपके परिवार और आपके लिए जो कुछ भी सामने आता है, उसके लिए शुभकामनाएं। आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार। हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर