सोनीपत में दो दर्जन कॉलोनियों के लिए जल शोधन यंत्र शुरु: मेयर

सोनीपत, 31 मार्च (हि.स.)। सोनीपत में गांव ककरोई के पास पश्चिमी यमुना नहर से जल शोधन

संयंत्र को पानी मिलना शुरू हो गया है, नगर निगम मेयर राजीव जैन ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर

सिंचाई विभाग द्वारा डाली गई लाइन के वाल्व खुलवाकर पानी छुड़वाया, अभी तक संयंत्र

में पानी 23 सेक्टर स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के टैंक से मिल रहा था।

राजीव जैन ने मेयर बनते ही जल संशोधन यंत्र का दौरा किया था

और 31 मार्च तक पानी की सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये थे। राजीव जैन ने बताया कि

ककरोई रोड पर स्थित दो दर्जन कॉलोनियों में वर्षों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही थी,

कॉलोनीवासी पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर थे। कविता जैन के मंत्री रहते सभी कालोनियों

में पेयजल के लिए पानी लाईन बिछाई गई और 2018 में संयंत्र बनाने का काम शुरू हुआ। संयंत्र

के लिए निर्धारित जमीन का कब्जा लेने में ही दो वर्ष का समय लग गया उसके बाद सिंचाई

विभाग ने पानी देने में आनाकानी की तो राजीव जैन में कई बैठकों का दौर कर पानी मंजूर

करवाया जिस कारण संयंत्र चलाने का रास्ता साफ हो गया था।

जैन ने बताया कि 15 एमएलडी के ककरोई रोड पर स्थित नवनिर्मित

जल संयंत्र को अभी टैम्परेरी तौर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से पानी मिल रहा

था और जो बीच-बीच में बंद हो जाता था। संयंत्र शुरू होने के बाद महलाना रोड स्थित जल

संयंत्र में अतिरिक्त पानी उपलब्ध हो जायेगा जिससे लाईन पार क्षेत्र की कई कॉलोनी में

पेयजल आपूर्ति शुरू हो जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर