कुसमी में जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष सहित जनपद उपाध्यक्ष का स्वागत समारोह का आयोजन

बलरामपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महकेपी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामणि कुंज, जनपद अध्यक्ष बसंती भगत और जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत हुआ। जहां लोगों ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सोमवार को आयोजित स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समेत ग्रामवासी मौजूद रहें।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामणि कुंज ने कहा कि बलरामपुर जिले में पीएम आवास योजना के तहत 55,000 आवास की स्वीकृति मिली है। आने वाले समय में पूरे जिले में विकास की गंगा बहाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो, हम सभी को अवगत कराने की कोशिश करें, सभी समस्याओं का हल मिलजुल कर आप सभी के सहयोग से किया जाएगा।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला, भोला यादव, अशोक गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर