कैथल पुलिस ने पकड़े दो वाहन चोर,आठ मोटरसाइकिल बरामद

कैथल, 16 मार्च (हि.स.)। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दाे बाइक चोर काबू किए गए। जिनके कब्जे से आठ चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एस.आई. प्रदीप कुमार की अगुवाई में टीम द्वारा शनिवार की शाम चौशाला बालू रोड़ से बाइक पर सवार संदिग्ध गांव बालू निवासी अमरजीत उर्फ सिंघा तथा अनिल को काबू किया गया।

जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइक चोरी की पाई गई। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज है, जो कलायत निवासी संजय की शिकायत अनुसार 8 मार्च को रेलवे रोड़ कलायत स्थित एक दुकान के बाहर से उसकी स्प्लेंडर प्लस बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से की गई व्यापक पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से गांव बालू में 2 स्थानों से 7 अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। एक बाइक थाना शहर कैथल क्षेत्र से, एक बाइक पानीपत से तथा 3 बाइक जिला जींद से चोरी होनी पाई गई है। दो बाइको बारे पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। दोनो आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से दोनो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर