रोहतक:हथियार के बल पर कार सहित छात्र का अपहरण

रोहतक, 10 मार्च (हि.स.)। हथियार के बल कार सहित एक छात्र का अपहरण कर उसके साथ युवकों द्वारा मारपीट कर नकदी व चेन छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गांव बनियानी निवासी दिपेश ने बताया कि वह फाइनल ईयर का छात्र है और कालेज से अपने गांव बनियानी की तरफ जा रहा था तभी अमन ने उसे रास्ते में छोडऩे की बात कह कर उसकी गाडी में बैठ लिया।

पीडित ने बताया कि जब वह दिल्ली बाईपास से रूपया चौक नजदीक ओमेक्स सिटी के पास पहुंचा तो अमन ने पिस्तौल निकाल ली और गाड़ी रोकने की बात कही, जब दिपेश ने इसका विरोध किया अमन ने पिस्तौल के बट से उसे घायल कर दिया और अपने तीन दोस्त योगेश, अक्षय व मेंटल को भी मौके पर बुला लिया और चारो ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और हाथ पैर बांध कर गाडी में गिरा दिया।

पीडित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी सोने की चैन व 3500 रूपये भी छीन लिए बाद में लावारिश अवस्था में छोडक़र मौके से फरार हो गए। पीडित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर