पश्चिम बंगाल एसटीएफ की छापेमारी में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 102 किलो गांजा बरामद

कोलकाता, 30 नवंबर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद जिले के नवग्राम थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार की शाम एसटीएफ की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर महाला इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एक ट्रक से 102 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये बताया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान सुजीत कुमार विश्वास (42) और जयंत कर्मकार (20) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव इलाके के रहने वाले हैं। एसटीएफ ने गांजा ले जा रहे ट्रक को भी जब्त कर लिया है। ट्रक का पंजीकरण पश्चिम बंगाल का है।

गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ नवग्राम थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने शनिवार शाम बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए की गई थी। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर