खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों को मिलता है प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर : प्रो. बीआर कम्बोज
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

एचएयू में 52वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ
हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे हमारा सर्वांगिण
विकास होता है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों में अनुशासन एवं भाईचारे
की भावना कायम होती है वहीं खेलों से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का
अवसर भी मिलता है।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज गुरुवार को विश्वविद्यालय
के गिरी सेंटर में शुरू हुई 52वीं वार्षिक एथलेटिक मीट के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों
को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से करवाई जा रही
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी महाविद्यालयों के खिलाड़ी भाग
ले रहे हैं। कुलपति ने कहा कि खिलाडिय़ों को दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ शिक्षा,
खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के इस
दौर में चुनौतियों का सामना करने के लिए कड़ी मेहनत करके ही लक्ष्य की प्राप्ति की
जा सकती है। उन्होंने नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों के समग्र विकास की आवश्यकता
को रेखाकिंत करते हुए बताया कि खेल और शारिरिक गतिविधियां मानसिक और शारिरिक विकास
के लिए आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध
करवाई जा रही हैं ताकि वे और अधिक मेहनत करके बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकें। विश्वविद्यालय
ने सदैव शिक्षा, शोध, नवाचार,विस्तार, खेलकूद सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां
हासिल करके प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ मदन खीचड़ ने कार्यक्रम
में सभी का स्वागत करते हुए बताया कि दो दिवसीय इस एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर दौड़,
200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद व
ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित
भी किया। मंच का संचालन सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा ने किया। इस अवसर पर
विश्वविद्यालय के अधिकारीगण सहित इससे जुड़े समस्त महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक,
विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, वैज्ञानिकगण सहित काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर