
गुवाहाटी, 08 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी नगर की पान बाजार पुलिस ने हेरोइन की तस्करी मामले में शामिल एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो नंबर रेल गेट के पास चलाए गए अभियान के दौरान 8 प्लास्टिक की छोटी-छोटी सीसी में भरकर रख गए 16.11 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। इस मामले में महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान दुर्गा दास (19, गोलाघाट) के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी