झज्जर में रेस्तरां संचालक को मारी गोली

झज्जर, 21मार्च (हि.स.)। शहर में पुराने बस अड्डे का पास स्थित अपने रेस्तरां से घर जा रहे कार सवार युवक को बाइक सवार युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने गोली मार दी। हमलावर द्वारा चलाई गई गोली कार का शीशा तोड़कर कंधे में जा लगी।

वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए। घायल को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। झज्जर निवासी संदीप सैनी पुराना बस अड्डा परिसर में अपने पिता का रेस्टोरेंट चलाते हैं। हर रोज की तरह गुरुवार रात को वह रेस्तरां बंद कर घर जाने के लिए गाड़ी में बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और संदीप से रेवाड़ी जाने का रास्ता पूछा।

रास्ता पूछने के बाद बाइक सवार राहगीरों ने कार की खिड़की का शीशा नीचे करने को कहा, मगर संदीप सैनी ने कार का शीशा नीचे नहीं किया। इस दौरान बदमाशों में से एक ने पिस्तौल निकाली और संदीप को लक्ष्य करके बंद शीशे पर गोली मार दी। गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए हमलावर की गोली संदीप के हाथ में जा लगी। गोली चलाते ही बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। संदीप ने तुरंत वारदात की सूचना अपने परिवार वालों और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची।

इस बीच संदीप को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया था। गोली संदीप सैनी के हाथ में लगी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टर ने घायल संदीप को पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) रोहतक रेफर कर दिया। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने संदीप पर कातिलाना

हमला क्यों किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की ओर से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि संदीप या उसके किसी परिजन की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी। अथवा किसी के साथ कोई बड़ा लेनदेन बाकी हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर