महोबा, 9 जनवरी (हि.स.)।सब्जी लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। गुरुवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है । घटना से परिजनों कोहराम मच गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कुम्हडौरा गांव निवासी रामकिशन (25) पुत्र स्वर्गीय धर्मदास बुधवार की रात लगभग 8 बजे घर से बाइक पर सवार होकर सब्जी लेने गया था। जहां गांव में ही सड़क किनारे नाजुक हालत में पड़ा मिला। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई प्रेमचंद्र ने बताया कि एक माह पूर्व उसके पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक का 11 माह पूर्व 30 जनवरी को विवाह हुआ था। जिसकी एक संतान एक माह का बेटा रौनक है। मृतक 6 भाईयों में तीसरा था, मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। तो वहीं पुलिस मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी