
पूर्वी चंपारण,16 मार्च (हि.स.)। जिले में आदापुर से सटे नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस के जवानो ने आदापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गश्ती के दौरान एक किलो तीन सौ चौतीस ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफतार किया है।
पकड़ा गया युवक हरपुर थाना क्षेत्र के वेलवा गांव निवासी राम पुकार गिरी का पुत्र मनोज कुमार गिरि बताया गया है,जो नेपाल से चरस की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में डिलीवरी करने जा रहा था।पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया हैं,जिसके काॅल रिकार्ड से इसके लिंकेज को खंगाला जा रहा है। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया की गश्ती के दौरान बलुवाहा टोला सैनिक रोड़ के पास से युवक को सन्देह की स्थिति में जांच पड़ताल की गई तो उक्त युवक के पास से चरस बरामद किया गया।आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार