युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता खत्म, कोर्ट ने मंजूर किया तलाक

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया था कि वह युजवेंद्र और धनश्री द्वारा शुरू की गई आपसी तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करें। अब आज दोनों के तलाक पर फैसला आ चुका है और युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं।

कोर्ट ने सुनाया फैसलाबॉम्बे हाई कोर्ट ने बीते दिन बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को युजवेंद्र और धनश्री की तलाक याचिका पर गुरुवार तक फैसला सुनाने का आदेश दिया था। इस पर कोर्ट ने गुरुवार दोपहर इस मामले पर अंतिम फैसला सुनाया, जिसमें दोनों को आधिकारिक रूप से अलग कर दिया गया। युजवेंद्र और धनश्री ने दिसंबर, 2020 में शादी की थी। करीब चार साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने 5 फरवरी, 2025 को फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी।

वकील का रिएक्शन धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर फैसले के बाद उनके वकील का पहला रिएक्शन सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वकील कहते हुए नजर आ रहे हैं, तलाक हो चुका है और शादी खत्म हो चुकी है। उनके इस बयान के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इस पर यह कह रहे हैं कि रिश्ते को खत्म करना तो आसान होता है, लेकिन उसे निभाना सबके लिए एक चुनौती होता है।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर