सिरमौर : बारात से लौट रही कार खाई में गिरी, एक की मौत, एक घायल
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 8 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के नैनाटिक्कर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे 28 वर्षीय युवक योगेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समीर कुमार (34) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार में सवार अन्य दो लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
कसौली से पच्छाद आई थी बारात
पुलिस के अनुसार, यह चारों लोग सोलन जिले के कुठाड़ (कसौली) से पच्छाद के सेर पडोल (नैनाटिक्कर) में बारात में शामिल होने आए थे। हादसा दोपहर करीब 3 बजे उस समय हुआ जब वे बारात से लौट रहे थे।
200 फीट गहरी खाई में गिरी कार
रास्ते में केंची मोड़ से आगे एक तीखे मोड़ पर चालक का नियंत्रण खो गया और कार सीधे 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
घायल को अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
दुर्घटना के तुरंत बाद योगेश शर्मा और घायल चालक समीर कुमार को उनके साथियों ने एमएमयू सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने योगेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल समीर कुमार का इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा तीखे मोड़ पर चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण होना बताया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर