फतेहाबाद : सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं से करोड़ाें ठगने का आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे एक करोड़ 30 लाख की राशि हड़पने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर टोहाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान मोहित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी धनाश्री जिला दादरी के रूप में हुई है। वीरवार को थाना सदर टोहाना प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 8 दिसम्बर 2024 को विशाल निवासी धारसूल कलां की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने जीजा नरेन्द्र के पार्टनर मोहित पुत्र विजय, प्रवीन पुत्र सुखविन्द्र, सुखविन्द्र पुत्र हुकम सिंह व उनके परिवार से मिला था। इन लोगों ने उसे चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाया और कहा कि उनके बड़े अधिकारियों, नेताओं व बिजनेसमैन लोगों से पहचान है और उन्होंने 200 लोगों को सरकारी नौकरी लगवा रखा है। विशाल ने कहा कि उसने हरियाणा पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन किया हुआ था। इस पर आरोपियों ने उसे पुलिस में चयन करवाकर ज्वाइनिंग की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने उसके रिश्ते में भाई बलविन्द्र को भी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बाद उसने साढ़े 19 लाख रुपये मोहित, अनुज, सुखविन्द्र, विजय, सावित्री देवी, देवीलाल व प्रवीन को दे दिए। इसके बाद उसने अपने अन्य जानकारों अंकित धारसूल, अमन ढाणी भोजराज, कुलदीप सिंह कागदाना, परीना रानी पारतां, नवीन गांव कलौंदा कलां, सुमन कागदाना, नरेश ढाणी भोजराज को इन लोगों से मिलवाया और सरकारी नौकरी की बात की। आरोप है कि आरोपियों ने सरकारी नौकरी के नाम पर उनसे कुल 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये ले लिए लेकिन नौकरी नहीं लगवाया और न ही पैसे वापस लौटाए हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा

   

सम्बंधित खबर