फरीदाबाद : लारेंस गैंग का सदस्य बनकर फिरौती मांगने वाला काबू

फरीदाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। किराना स्टोर संचालक को आपराधिक गैंग लारेंस बिश्रोई का सदस्य बताकर दस लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को अपराध शाखा ऊंचा गांव पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना आदर्श नगर में केशव जैन सुभाष कालोनी ने एक लिखित शिकायत दी कि 5 दिसम्बर को दोपहर के समय पर फोन आया और फोन करने वाले ने अपने आप को एक बडी आपराधिक गैंग लारेंस बिश्रोई का बताया और कहा कि उसके लडके की एक हफ्ता से रेकी की जा रही है, दस लाख रुपये देने है, नही तो अपने लडके को बचा लेना। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज किया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने कुलदीप (25) वासी छिछरवास डीग भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड अभी तक नही मिला है औऱ ना ही किसी अपराधिक गैंग से संबंध है। मामले में गहनता से पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर