वडोदरा में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एफएसएल टीम जांच में जुटी

वडोदरा, 05 अक्टूबर (हि.स.)। संस्कार नगरी वडोदरा में नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार देर रात अपने दोस्त से मिलने गई एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने घटना स्थल की जांच करके वहां से टूटा चश्मा, गजेट्स समेत अन्य चीजों को बरामद किया है। तहसील पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके आरोपितों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।

वडोदरा के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात दुष्कर्म की घटना हुई है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर जांच की जा रही है। पीड़िता रात 11.30 बजे के आसपास अपने बचपन की दोस्त के साथ मिलने गई थी। यहां से दोनों स्कूटी पर सवार होकर भायली क्षेत्र के समीप सनसिटी सोसायटी के पास डिवाइड पर बैठकर बातचीत कर रही थी। रात 12 बजे के आसपास दो बाइक पर 5 लोग वहां पहुंचे। इसमें एक बाइक पर दो लोग और दूसरे बाइक पर तीन लोग सवार थे। इन पांचों लोगों ने पहले दोनों के साथ अभद्र भाषा में बात की। इसका दोनों किशोरियों ने विरोध किया। बाद में एक बाइक पर सवार दो लोग वहां से चले गए। लेकिन, दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग वहीं रहे। इसमें एक युवक ने पीड़िता के दोस्त को पकड़े रखा, बाकी के दो लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वहां से फरार हो गए। घटनास्थल से कई तरह के साक्ष्य पुलिस और एफएसएल की टीम को मिले हैं।

-------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर