नवरात्र में भी पानी की किल्लत से जूझ रहा बेलडीहा गांव

भागलपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। लोग अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में लीन हैं। लेकिन जिले के सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत के बेलडीहा गांव के वार्ड नंबर 12 में पानी की गंभीर समस्या के चलते इस बार नवरात्र का उत्साह फीका पड़ता नजर आ रहा है।

ब्रह्मण टोला, शर्मा टोला, यादव टोला और संथाली टोला में हर घर नल का जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई तो गई है, लेकिन पानी की सप्लाई अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि गांव के सभी सरकारी चापाकल भी पिछले दो महीने से बंद पड़े हैं। पीएचईडी विभाग की उदासीनता के कारण इन चापाकलों की मरम्मत नहीं हो पाई है और लोग मजबूरन कुएं का गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं। पानी की कमी के चलते लोग नवरात्र के दौरान घरों की साफ-सफाई और नियमित स्नान करने में असमर्थ हो रहे हैं, जिससे उनकी पूजा-अर्चना में भी बाधा आ रही है।

इसके अलावा, दूषित पानी पीने से सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। वार्ड सदस्य सिरधारी पासवान ने बताया कि जेई विपिन कुमार से बात करते हैं तो वह सीधा कहते हैं कि आप कहने वाले कौन हैं। जब मन होगा तब ठीक करेंगे वार्ड सदस्य ने जेई विपिन कुमार के खिलाफ जिला पदाधिकारी भागलपुर से लिखित रूप से शिकायत की है। पीएचडी विभाग के जेई को ख़राब चपाकल की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा कई बार दिया गया है, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर