गोकशी में वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ, 04 अक्टूबर (हि.स.)। ​गोकशी की सूचना पर गुरुवार की देर रात को मलिहाबाद थाना की पुलिस और क्राइम टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। बढ़ी गढ़ी गांव के पास जब पुलिस टीम ने एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार बदमाशों ने गाड़ी से निकलकर फा​यरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर गया। इसी बीच अन्य बदमाश भाग निकले। पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया, जिसकी पहचान हरदोई के झबनिया निवासी इश्तियाक के रूप में हुई है।

प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने शुक्रवार बताया कि घायल बदमाश को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को कनार गांव के पास एक गोकशी की घटना हुई थी, जिसमें पकड़ा गया इश्तियाक फरार चल रहा था। पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा मय कारतूस और कार, पशु काटने में उपयोगी औजार बरामद हुआ है। पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर