दिन-दहाड़े युवक पर फायरिंग कर फरार आरोपित पुलिस गिरफ्त में 

हरिद्वार, 8 दिसंबर (हि.स.)। सरेराह सड़क पर व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से फायर करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेठपुर निवासी मनीष पुत्र मैनपाल पर बस अड्डा लक्सर के पास दिन दहाडे जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति ने सरेराह फायर किया था। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घअना से क्षेत्र में हडकंप मच गया था। पीडि़त मनीष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

आरोपित की तलाश में पुलिस ने संभावित कई स्थानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपित पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आरोपित विशाल उर्फ काली निवासी ग्राम खेडीकला लक्सर हरिद्वार को एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर