केंद्रीय बजट के खिलाफ सीटू का विरोध, पांच फरवरी को प्रदर्शन का एलान
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
नाहन, 2 फ़रवरी (हि.स.)। सीटू के बैनर तले आंगनबाड़ी कर्मियों की बैठक रविवार को नाहन में आयोजित हुई। इसमें केंद्रीय बजट 2025 को मजदूर, कर्मचारी, किसान और जनता विरोधी करार दिया गया। बैठक में आंगनबाड़ी, मिड-डे मील और निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों के लिए बजट में किसी भी प्रकार की राहत न देने की कड़ी निंदा की गई।
सीटू जिला कमेटी सिरमौर ने केंद्र सरकार के इस बजट को गरीब विरोधी और केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बताया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 फरवरी को पूरे प्रदेश में बजट के विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे।
शिमला में होगा मजदूरों का राज्य स्तरीय प्रदर्शन
सीटू ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 5 फरवरी को देशव्यापी प्रदर्शन किए जाएंगे और इसके बाद बजट की प्रतिलिपियां जलाकर विरोध दर्ज किया जाएगा।
वहीं मार्च 2025 में शिमला में मजदूरों का राज्य स्तरीय विराट प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस प्रदर्शन में औद्योगिक क्षेत्रों, आंगनबाड़ी, मिड-डे मील, मनरेगा, निर्माण क्षेत्र, एनएचपीसी, रेलवे निर्माण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सार्वजनिक सेवाओं के कर्मी, आउटसोर्स कर्मी, रेहड़ी-फड़ी व्यवसायी और अन्य श्रमिक वर्ग शामिल होंगे।
सीटू ने प्रदेशभर के मजदूरों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस आंदोलन में भाग लें और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर