कैंसर सरवाइवर्स को किया गया सम्मानित, “क्राउन ऑफ करेज” समारोह में किया रैंप वॉक
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। यशोदा सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल्स ने कैंसर सरवाइवर्स को उनके साहस और विश्वास के लिए सम्मानित करते हुए “क्राउन ऑफ करेज” समारोह का आयोजन किया। इंदिरापुरम स्थित मेडिसिटी में बुधवार देर शाम आयोजित समारोह में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 निकता पोरवाल, फेमिना मिस इंडिया फर्स्ट रनर अप रेखा पांडे, फेमिना मिस इंडिया आयुषि ढोलकिया और अन्य कई विशिष्ट जन भी उपस्थित थे। समारोह में उन सभी कैंसर सरवाइवर्स की हिम्मत की सराहना की गई जिनका इलाज कौशांबी स्थित अस्पताल में किया गया था। समारोह में 50 कैंसर सरवाइवर्स ने रैंप पर वॉक भी किया।
मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने इस मौके पर कहा कि कैंसर सरवाइवर्स ने सभी को दिखा दिया है कि दृढ़ संकल्प और हिम्मत से किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। इन लोगों न सिर्फ खुद साहस का परिचय दिया है बल्कि दूसरों को भी हिम्मत बंधाई है।
यशोदा मेडिसिटी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि कैंसर की शुरुआत में ही पता लगने से मरीज के बचने और उपचार के सफल रहने की संभावना बढ़ जाती है। यशोदा किफायती कीमत पर सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी के साथ मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाले हेल्थकेयर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। इसके साथ स्मार्ट और डिजिटल हॉस्पिटल कन्सेप्ट के माध्यम से मरीजों के लिए उनके अनुभवों को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। ‘क्राउन ऑफ करेज’ जैसी पहल के माध्यम से कैंसर सरवाइवर्स की हिम्मत के लिए उन्हें सम्मानित कर लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता पैदा कर रहे हैं। कैंसर की स्क्रीनिंग अगर पहले हो जाए तो इलाज काफी हद तक आसान और किफायती रहता है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करना भी अस्पताल की सामाजिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर यशोदा मेडिसिटी की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि अस्पताल में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज किया जाता है। सरकार से कैंसर के इलाज के लिए आयुष्मान योजना के तहत राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाने की मांग रखी गई है। उन्होंने कहा कि आज कैंसर मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है लेकिन आधुनिक तकनीक की मदद से इसका जल्दी पता लगाया जा रहा है, जिससे इलाज सुनिश्चित हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘द क्राउन ऑफ करेज’ समारोह के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कैंसर का इलाज संभव है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी