कैंसर रोगियों का फ्री में होगा उपचार

नाहन, 05 फ़रवरी (हि.स.)। देश में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में अब सुविधाएं बढ़ाई जा रही है वहीं हिमाचल की बात करें तो यहां पर भी कैंसर के मरीजों के लिए कई सुविधा दी जा रही है। जिला सिरमौर के पांवटा सिविल अस्पताल की बात करें तो यहां पर मरीज के लिए स्पेशल कैंसर वार्ड बनाया गया है। पांवटा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पीयूष तिवारी ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में अब कैंसर रोगियों को निःशुल्क उपचार मिलेगा। राज्य सरकार कैंसर के उपचार के लिए 42 दवाएं निःशुल्क देगी। इसमें ट्रैस्टुजुमाब टीका भी शामिल है, जिसका मूल्य करीब 40 हजार रुपये होता है। ब्रेस्ट कैंसर होने पर वर्ष में ऐसे 18 टीके लगते हैं। इस टीके को उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक रोगी पर राज्य सरकार लगभग 7.20 लाख रुपये खर्च करेगी। ये दवाइयां सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जाएंगी।

वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि पांवटा सिविल हॉस्पिटल जिला का सबसे संवेदनशील हॉस्पिटल है। यहां पर चार विधानसभा क्षेत्र सहित उत्तराखंड के लोग भी उपचार करने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां पर लोगों को सुविधा देने के लिए सभी डॉक्टर तैयार रहते हैं। कैंसर के मरीजों के लिए परेशानियां थी, अब उसका इलाज भी शुरू किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर