नाहन में धूमधाम से मनाया जायेगा अम्बेडकर जयंती समारोह : आशीष कुमार
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

नाहन, 16 मार्च (हि.स.)। दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी की बैठक रविवार को जगदीश पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान दलित समुदाय के सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में आशीष कुमार ने कहा कि दलित शोषण मुक्ति मंच लगातार दलित वर्ग के हितों की आवाज उठाता रहा है। उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे दलित उत्पीड़न पर गहरी चिंता व्यक्त की। आशीष कुमार ने कहा कि वर्तमान में आउटसोर्स के आधार पर की जा रही भर्तियों में दलित वर्ग की अनदेखी हो रही है, जिससे अनुसूचित जाति एवं अन्य गरीब वर्ग के युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से इस भेदभाव को समाप्त कर सभी वर्गों को समान अवसर देने की मांग की।
अम्बेडकर जयंती समारोह मनाने का निर्णय
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों के लिए आठ सदस्यों की एक ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन किया गया।
बैठक के दौरान विभिन्न सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई और दलित समुदाय को संगठित करने के लिए आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर