(अपडेट) पुणे मिनी बस हादसा: शार्टसर्किट और रखरखाव में लापरवाही ने ली चार लोगों की जान
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

-पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में बस के रखरखाव में लापरवाही आ रही सामन
े
मुंबई, 19 मार्च (हि.स.)। पुणे के हिंजवडी में बुधवार को सुबह एक मिनी बस में अचानक शार्टसर्किट हो जाने से चार लोगों की जान चली गई। इस घटना में घायल छह लोगों का पुणे विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। प्रथम दृष्टया घटना के पीछे बस के रखरखाव में लापरवाही सामने आ रही है। बस में आग लगने के कारणों की गहन छानबीन हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह पुणे के हिंजेवाड़ी इलाके से गुजर रही एक मिनी बस व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के कुल 12 कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। अचानक चलती बस में ड्राईवर के नीचे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे बस में आगे के दरवाजे से ड्राईवर सहित कुछ लोग चलती बस से बाहर कूद गए। बस अनियंत्रित होकर आग जाकर डिवाईडर से टकरा गई और पूरी बस आग की चपेट में आ गई। बस में पीछे बैठे लोग पीछे का दरवाजा खोलने का प्रयास करते रहे, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इससे चार कर्मचारियों की झुलसकर मौत हो गई। इन सबकी पहचान सुभाष भोसले (42),शंकर शिंदे (60),गुरुदास लोकरे(40) और राजू चव्हाण (40) के रुप में की गई है। इस घटना में ड्राईवर सहित छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। झुलसे हुए प्रदीप राउत, प्रवीण निकम, चन्द्रकांत मलजीत, संदीप शिंदे , विश्वनाथ झोरी और जनार्दन हंबरिडकर (मिनी बस चालक) का पुणे के रुबी अस्पताल में इलाज हो रहा है।
पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया कि नियमों के मुताबिक वाहनों का निरीक्षण और रखरखाव करना जरूरी है। बसों का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने उन बसों के लिए कुछ नियम और शर्तें तय की हैं। यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की वजह से हुई। आग इतनी भीषण थी कि आगे बैठे लोग बाहर निकलने में सफल हो गए, लेकिन पीछे बैठे चार लोग उतरने में असमर्थ रहे, जिससे उनकी मौत हो गई है। वाहन के रखरखाव और अन्य मामलों की जांच जारी है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है कि अचानक यह कैसे शुरू हुआ। हम परिवहन प्रणाली या कंपनी की बसों के संचालकों को इसके बारे में सूचित करेंगे। साथ ही उनसे इस संबंध में सावधानी बरतने और नियमों का सख्ती से पालन करने को भी कहा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव