दिल्ली मेयर शैली ओबेराय आज दिल्ली में सफाई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। दिल्लीवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेयर शैली ओबेराय आज दिल्ली में सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के गोरखपार्क जनता कॉलोनी रोड 65, बाबारपुर रोड़ ड्रेन 52, सुभाष मोहल्ला ढलावघर में सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री, पार्षद प्रियंका सक्सेना और निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
दिल्ली की मेयर शैली ओबेराय ने सफाई व्यवस्था एवं कचरा संवेदनशील बिंदु (जीवीपी) के ऐसे स्थान जहां कूड़ा जमा होता है, उनको चिन्हित करके एक्शन ले रही है । वह सभी जगहों से कूड़े के ढ़ेर को हटवा कर के दिल्ली को स्वच्छ वातावरण देना चाहती है ।
इस दौरान शैली ने कहा कि जीवीपी को सुंदर बनाने के लिए एक ऊर्ध्वाधर उद्यान बनाने के निर्देश दिया, ताकि इसकी सुंदरता में निखार आए । उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र को सुंदर बनाने और अवैध डंपिंग को रोकने के लिए दैनिक निगरानी करने के निर्देश दिया ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम हर सम्भव प्रयास कर रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी